Chalo Bulawa Aaya Hai Lyrics – माता ने बुलाया है लिरिक्स

Chalo Bulawa Aaya Hai Lyrics

चलो बुलावा आया है लिरिक्स हिंदी

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
हो …
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

माता ने बुलाया हैं

हो…
ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
हो…
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
हो…
मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं
जय माता दी जय माता दी
कहते जाओ जय माता दी

जय माता दी
कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
हो…
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी

वैष्णो देवी के मंदिर में
लोग मुरादें पाते है
वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
हो…
मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
हो…
उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

तो प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी

जय माता दी जय माता दी
वैष्णो रानी जय माता दी

हम पे कल्याणी जय माता दी
माँ भोली भाली जय माता दी

माँ शेरों वाली जय माता दी
झोली भर देती जय माता दी

संकट हर लेती जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी…

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है क्या है

चलो बुलावा आया है लिरिक्स” गीत एक प्रसिद्ध हिन्दू धार्मिक भजन है जो माँ दुर्गा के विशेष अवसर पर गाया जाता है। इस भजन में भक्तों द्वारा माँ दुर्गा की महिमा और शक्ति की स्तुति की जाती है। यह भजन एक प्रकार से माँ दुर्गा की भक्ति और उनके दिव्य रूप को समर्पित है। इसके शब्दों में छुपा हुआ एक गहरा आध्यात्मिक तत्त्व होता है जो भक्तों को प्रेरित करता है।

“चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है” एक प्रसिद्ध हिन्दी भजन है जिसके संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और गायक महेंद्र कपूर, आशा भोसले, नरेंद्र चंचल हैं। यह भजन माँ दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है और इसका सफलता पूरे भारत में है।

इसी तरह की और भी लिरिक्स पड़ने व सुनने के किए यह क्लिक करे LyricsWisdom

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *